“ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः
”“ॐ मंगलमूर्तये नमः।”
ॐ गं ऋणहर्तायै नमः।”
इनमे से किसी भी मन्त्र के नित्य कम से कम एक मालाके जप से व्यक्ति को अति शीघ्र कर्जे से मुक्तिमिलती है ।1. पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवारको कर्ज लें।
2. कभी भूलकर भी मंगलवार को कर्ज न लें एवं लिए हुएकर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससेकर्ज शीघ्र उतर जाता है।
3.कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठकरें |
4. कर्जे से मुक्ति पाने के लिए लाल मसूर की दाल कादान दें।
5. अपने घर के ईशान कोण को सदैव स्वच्छ व साफ रखें।
6. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्लपक्ष के बुधवार सेनित्य पाठ करें।
7. बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्करमिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्तिमिलती है|
8. सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिरमिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी यातालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समयजमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
9. घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नालशनिवार के दिन लगाएं।
10. ५ गुलाब के फूल, १ चाँदी का पत्ता, थोडे सेचावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में २१ बार गायत्रीमन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें।ऐसा ७ सोमवार को करें।
11.सर्व-सिद्धि-बीसा-यंत्र धारण करने से सफलतामिलती है।
12.मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग परमसूर की दाल “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”मंत्रबोलते हुए चढ़ाएं।
13.हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिनतेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें|
14..घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकरवंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने सेकर्जा नहीं चडता और दिए गए धन की डूबने कीसम्भावना भी कम रहती है |
15. यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी कीपूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें फिरउन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वरसे कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसेशीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जायेगा ।
16.कर्जे से मुक्ति प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लालवस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ काउपयोग करें।
17.बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथमगाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिलजाता है
18. कर्जा लेने वाला व्यक्ति यदि अपनी तिजोरी मेंस्फुटिक श्रीयंत्र के साथ साथ मंगल पिरामिड कीस्थापना करें और नित्य धूप दीप दिखाएँ तो उसेशीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है ।
इनमें से कोई भी एक उपाय श्रद्धा पूर्वक करें और कोई भी एक मंत्र जाप श्रद्धा पूर्वक करें