वाराणसी में एक सज्जन के यहाँ विजिट हुई । जिनका घर दक्षिण पश्चिम मुखी था । चूँकि वास्तु में सबसे ज़्यादा भय का कारण बनता है तो साउथ वेस्ट फेसिंग को लेकर ही बनता है ॥ इसको लेकर ही सबसे ज़्यादा लोग डरते है ।
यही इन सज्जन के यहाँ भी हुआ । इनका घर साउथ वेस्ट फेसिंग था । इसी को लेकर इनकी पत्नी को बहुत टेंशन रहती थी । उन्होंने किसी को बुलाकर उसका उपाय करा लिया । जबकि पिछले बीस सालों से उनका जीवन बहुत अच्छा था । इस घर में आने के बाद से उन्होंने बहुत प्रगति की ।
परंतु वास्तु उपाय करवाने के बाद से उनको बहुत समस्यायें आयी । काम पर भी बहुत प्रभाव पड़ा ।काफ़ी कठिनाई बढ़ गई ।
अब उनके घर की प्रॉपर ग्रिंडिंग करने पर तथा ज़ोन के हिसाब से नक़्शा बनाने पर पता लगा की उनका घर दक्षिणपश्चिम मुखी होने के बावजूद उनका मेन गेट पुष्पदंत देवता की जोन में आ रहा था । जो की बहुत शुभ था ।
ऐसे घर में निवास करने वाले व्यक्ति बहुत सुखी रहते है । उनको बहुत कुछ मिलता है ।
फिर उनके मेन गेट को जो ब्लॉक किया था उसको हटवाया । उसके बाद से उनका जीवन दोबारा से सही हो गया ।
सिर्फ़ सुनकर ही भय भीत नहीं होना चाहिए। और बिना किसी विशेषज्ञ के उपाय नहीं करना चाहिए। क्योंकि साउथ वेस्ट का थोड़ा सा भी दोष बहुत प्रभावी होकर समस्या बढ़ा सकता है

 
 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							