You are currently viewing वाहन को खरीदने के शुभ समय मुहूर्त

वाहन को खरीदने के शुभ समय मुहूर्त

मेरे से बहुत से लोग जुड़े हुए हैं जिनका कई बार यह प्रश्न होता है कि हमने वाहन खरीदना है तो उसके लिए शुभ मुहूर्त क्या होगा। तो आज इसी विषय पर चर्चा करते हैं

हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपनी जिंदगी का हर सुख वैभव प्राप्त करें। वह अगर घर लेता है तो उसकी नींव रखने तक से लेकर गृह प्रवेश तक के शुभ मुहूर्त को जानने की कोशिश करता है

उसी प्रकार व्यक्ति जब वाहन आदि खरीदता है तो वह चाहता है कि इस वाहन के आने से उसकी जिंदगी में सकारात्मक परिणाम आए। वह यह सोचता है कि वह एक वाहन से आगे बढ़ता जाए और और भी वाहन का सुख प्राप्त करें। वह चाहता है की कोई भी अप्रिय घटना उसके साथ ना हो। इसके लिए वह शुभ दिन शुभ समय शुभ नक्षत्र के बारे में पूछता है जो कि उसके लिए लाभप्रद हो। इसके लिए हम कुछ जानकारी यहां दे रहे हैं और आप चाहे तो यह जानकारी आप अपने ब्राह्मणों से भी ले सकते हैं

वाहन खरीदने का शुभ दिन वैसे तो बहुत हैं परंतु शुक्रवार को सबसे अच्छा दिन कहा गया है वाहन खरीदने के लिए। यदि आप इस दिन वाहन नहीं खरीद पाते हैं तो मंगल और शनि को छोड़कर किसी भी दिन वाहन खरीद सकते हैं

वाहन खरीदने के लिए जो तिथि निर्धारित की गई है वह प्रथमा तृतीया पंचमी षष्ठी अष्टमी दसमीं एकादशी और पूर्णिमा शुभ मानी गई है। अमावस्या के दिन कोई भी वाहन ना खरीदें। और जो तिथि बताई गई है उसमें यदि मंगल और शनि आते हैं तो वह वाहन के लिए शुभ नहीं है। इसमें दिन का काफी महत्व है।

वाहन खरीदने के लिए जो शुभ लगन है और जिसको मैंने भी आजमाया हुआ है वह लगन तुला और धनु है इसके अलावा मेष मिथुन कर्क कन्या मीन लग्न भी लाभप्रद मानी गई है। और वाहन को यदि शुक्ल पक्ष में ही खरीदा जाए तो बहुत अच्छा है। वाहन खरीदते हुए आप चंद्रमा की स्थिति को भी ध्यान दीजिएगा क्योंकि चंद्रमा मन मस्तिक का कारक है और चंद्रमा यदि अच्छी स्थिति में नहीं होगा तो वह वाहन आपके लिए कष्ट कारी हो सकता है

वाहन खरीदते समय राहुकाल और पंचक का भी विशेष ध्यान रखिएगा और यह समय वाहन खरीदने के लिए त्याग दीजिएगा। वाहन यदि चर लग्न में खरीदा हो तो बहुत अच्छा है

Leave a Reply