वक्री शनि 17 june 2023
शनि ग्रह कुंभ राशि में कई महीनो के लिए वक्री हो जायेगे
तो जिनकी कुंडली में पहले से शनि वक्री हैं जिनकी शनि ग्रह की दशा और अंतर चल रही उनपर
विशेष प्रभाव रहेगा
जन्म कुंडली में वक्री शनि जहा बैठा है व्यक्ति उस भाव से जुड़ी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश करता है
वक्री ग्रह पृथ्वी के काफी नजदीक आ जाता है गोचर में तो यह काफी चमकदार प्रतीत होता है
जैसे सामने से आकर हमे देख रहा हो
इस समय में व्यक्ति का ध्यान , उसकी विफलताओं, और जो शोषण उसने सहा है और भूत काल इन सब पर हो जाता है
व्यक्ति अपने अंदर झांकने लगता है और आगे बड़ने में उसे संदेह होता है और व्यक्ति पीछे भी नही जाना चाहता बस एक कश्मकश लगी रहती है
व्यक्ति किसी कार्य करने के बदले सोच में ही डूबा रहता है
दुख के चलते सोचता है अध्यात्म में चला जाऊ लेकिन उलझन उसे कही जाने नही देती
किस लगन के लिए क्या फल होगा
मेष -रोजगार क्या करना है gains कैसे बड़ेंगे इस पर कश्मकश रहेगी पर आखिर में लाभ तो जरूर होगा
वृष -किस दिशा में क्या action लेने है 6 महीने में समझ आयेगा
मिथुन -भाग्य को परखना है के नही ये कश्मकश रहेगी
कर्क– थोड़ा कठिन समय रह सकता है दांम्पत्य जीवन के लिए
सिंह -रिश्तोें में क्या गलतियां की थी जिसकी वजह से यह सब हुआ सब याद आयेगा पर हो सकता है जो व्यक्ति सामने मौजूद ना हो मन में ही बाते रह सकती है
कन्या– रोग ,दुश्मन आपको आगे बड़ने से रोक सकते है पर सामना तो करना ही पड़ेगा
तुला– संतान की चिंता रहेगी थोड़ी पेट में गैस और एसिड बनना शुरु हो सकता है ये दर्शाएगा की जीवन में बहुत कुछ ऐसा है जिसे आप हजम नही का पा रहे है
वृश्चिक– घरेलू विवाद जो हैं ना जिसकी वजह से आप घर में सुखी महसूस नही करते थे अब वो सामने आकर खड़े हो सकते है घर की मरम्मत या नया वाहन आ सकता है
धनु -छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी बढ़ेगी, प्रयास तीन गुने करने होंगे किसी भी काम में,पड़ोसियों के झगड़े सामने आ सकते है जरा जरा से काम के लिए बार बार छोटे छोटे ट्रैवल करने पड़ सकते हैं
मकर -पैसा और परिवार को लेकर अपने अंदर झांकने का समय है परिवार में झगड़े जरूर हो सकते है खासकर 1 जुलाई से 10 अगस्त तक
कुंभ -अकेले रहना अच्छा लगेगा दुख के साथ कुछ चीजें छूट जाएंगी बीमार है तो सर्जरी भी हो सकती है 1 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक
मीन – नींद की दिक्कत आएगी खर्चे बड़ सकते है और अगर तनाव में रहते है तो हस्पताल के चक्कर भी लग सकते आध्यात्म को समझने के लिए अकेले पन में डूबना होगा