कई बार घर की जमीन में भूमि दोष पाया जाता है इस वजह से क्लेश और तनाव होते हैं। यदि आपके घर में भी यह भूमि दोष है तो एक मिटटी का कछुआ ले कर उसका पूजन करें।
पूजन के लिए भूमि पर लाल वस्त्र बिछा लेँ। फिर गंगाजल से कछुआ पर छींटे मार कर कुमकुम से तिलक करें। पंचोपचार पूजा करें। अर्थात् धूप-दीप-जल-वस्त्र-फल अर्पित करें। चने का प्रसाद बनाए व बांटें। 7 माला मंत्र जाप पूर्व दिशा की तरफ मुख रख कर करें ।
मंत्र
ॐ आधार पुरुषाय जाग्रय-जाग्रय तर्पयामि स्वाहा