You are currently viewing क्या आपके मन में अक्सर भय या बेचैनी- बनी रहती है।

क्या आपके मन में अक्सर भय या बेचैनी- बनी रहती है।

क्या आपके मन में अक्सर भय या बेचैनी- 

बनी  रहती है। 

आपके काम ठीक समय पर पूरे नहीं होते या पूरे होते-होते रुकते हैं।

पारिवारिक क्लेश (विवाद) नियमित रूप से चलता रहता है। 

-परिवार में सदैव किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। 

-भरकस परिश्रम करने पर भी धनोपार्जन करना मुश्किल हो रहा है।

एक नई परेशानी हल होने से पहले दूसरी तैयार रहती है।

 क्या आप कर्ज या खर्च से परेशान है.. बचत नहीं हो पा रही। 

  • तो ‍निश्चिन्त हो कर आपको पशु-पक्षियों को अनाज दाना-पानी डालना सुरू कर दें कुछ ही दिनों में आप की जिंदगी में चमत्कार होने लगेगा सर्व आनंद की प्राप्ति होगी और आपके जीवन के सारे कष्ट दूर होने लगेंगे।      

चींटिंयों, चिड़ियों, गिलहरियों, तोता, कौआ और अन्य पक्षियों के झुंड, मछलियाँ और गाय, कुत्तों आदि को नियमित अपने घर से बाहर दाना-पानी देने से आपको मानसिक शांति, आरोग्यता और तरक्की प्राप्त होगी। सभी दिव्या आत्मा आप जुड़े रहे 

मेरे साथ सब्सक्राइब करें मेरा यूट्यूब चैनल श्री नवग्रह वाटिका / Vastuclass.in को  मैं  आप  को समय-समय पर साधारण उपाय से आपके जीवन की समस्याओं का समाधान देता रहूंगा

Leave a Reply