You are currently viewing घर से निकले हुए या खोए हुए व्यक्ति को घर वापस बुलाने का सटीक सैकड़ों बार अजमाया हुआ प्रयोग

घर से निकले हुए या खोए हुए व्यक्ति को घर वापस बुलाने का सटीक सैकड़ों बार अजमाया हुआ प्रयोग

घर से निकले हुए या खोए हुए व्यक्ति को घर वापस बुलाने का सटीक सैकड़ों बार अजमाया हुआ प्रयोग

एक परिवार का #मन्द_बुद्धि सदस्य घर से गायब था जिसके लिए मैंने उनको दोपहर में प्रयोग_उपाय बताया 

 जिसका उस परिवार ने प्रयोग को करने की केवल हामी भरने पर ही तुरंत भाव से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली 

 

आप सभी को यही कहना चाहूंगा आप सब की जरूरत के हिसाब से तब भी बताए गए #प्रयोग_उपाय को आप जितने श्रद्धा भाव और सही समय से करेंगे निश्चित आप को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे- जय श्री राम

 

प्रयोग इस प्रकार हैं 

जैसे हनुमान जी माँ सीता को खोज कर लाए थे। उसी प्रकार व आपके परिवार से खोए हुए सदस्य को भी जल्दी खोज कर आप तक किसी ना किसी रूप में सूचना देंगे

 बस आवश्यकता है आपके श्रद्धा और विश्वास से किए गए प्रयोग की 

अपने नजदीकी हनुमान मंदिर में सिंदूरी रंग से चिट्ठी लिख कर हनुमान जी के पैरों के पास चिपकाएं और मन्नत मानें कि अमुक व्यक्ति सकुशल घर लौटा तो आप तुरंत भाव से सामर्थ्य के अनुसार चोला चढ़ाएगें। हनुमान जी को सीता मां के खोज कर लाने की दुहाई दें और पत्र में साफ-साफ सबकुछ भावुकता के साथ लिखें। व्यक्ति का पूरा नाम पता, उम्र और पत्र लिखने वाले का गुमशुदा के साथ संबंध का जिक्र भी करें। ध्यान रहे कि वह पत्र चिपकाते हुए कोई आपको देखे नहीं। चिपकाने के बाद मंदिर की तरफ पलटे नहीं। घर आकर हाथ मुंह धोकर बजरंग बाण का पाठ करें – जय श्रीराम 

घर मे कोई भी इस प्रयोग को कर सकता हैं

Leave a Reply