जादुई नुस्खा, दिल और लकवा ग्रसित व्यक्तियों के लिये…
दिल से सम्बंधित हर बीमारी से मुक्ति का अत्यंत आसान उपाय…
(1). 1gm दाल चीनी
(2). 10 gm काली मिर्च साबुत
(3). 10gm तेज पत्ता
(4). 10gm मगज
(5). 10 gm मिश्री डला
(6). 10 gm अखरोट गिरी
(7). 10gm अलसी
टोटल 61gm
सभी सामान रसोई का ही है!
सभी को मिक्सी में पीस के बिलकुल पाउडर बना ले…
और 6gm की 10 पुड़िया बन जायेगी,
- अधिक मात्रा के लिए सामग्री को इसी अनुपात में अपनी जरूरत अनुसार बढ़ा सकते हैं
एक पुड़िया हर रोज सुबह खाली पेट नवाये या गुनगुने पानी से लेनी है
और एक घंटे तक कुछ भी नही खाना है।
चाय पी सकते हो।
ऐड़ी से ले कर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो, खुल जाएगी।
हार्ट पेशेंट भी ध्यान दे…
ये खुराक लेते रहो पूरी जिंदगी… हार्टअटैक या लकवा से परेशानी नहीं होगी।
अगर कोई दवा चल रही है तो उसे बंद नहीं करना है, डॉक्टर चेक करने के बाद जल्द खुद से आपको मना कर देगा।