You are currently viewing विरोधी तत्व या विरोधी कार्यवाही का वास्तु के अंतर्गत क्या हो सकता है दुखद परिणाम

विरोधी तत्व या विरोधी कार्यवाही का वास्तु के अंतर्गत क्या हो सकता है दुखद परिणाम

विरोधी तत्व या विरोधी कार्यवाही यानी किसी दिशा में कोई ऐसा कार्य जो उस दिशा में नहीं होना चाहिए

वास्तु शास्त्र में एक बात बहुत महत्वपूर्ण होती है 

विरोधी तत्व या विरोधी कार्यवाही यानी किसी दिशा में कोई ऐसा कार्य जो उस दिशा में नहीं होना चाहिए 

मेरी कुछ समय पहले एक सज्जन के यहाँ विजिट हुई उनकी समस्या यह थी की उनकी बहू को नये घर में आने के बाद से दो बार गर्भपात हो चुका था । गर्भ धारण की समस्या आ रही थी ।

         काफ़ी बड़ी उनकी कोठी थी ! कोठी में पूरी तरह से देखने के बाद पाया की उन्होंने अग्नि कोण में स्विमिंग पूल बनाया हुआ था और चूँकि आम तौर पर स्विमिंग पूल के साथ शौचालय भी होता ही है इसलिए वहाँ पर शौचालय भी था । 

      

अग्नि कोण में यदि पानी का टैंक चाहे भूमिगत हो या ओवरहेड , शौचालय हो , सेप्टिक टैंक हो तो उसके कारण 

महिलाओं को स्वास्थ्य समस्या के अतिरिक्त परिवार में दोष किस प्रकार से हो सकते हैं

गर्भधारण की समस्या 

कैश फ़्लो की समस्या 

आत्मविश्वास की कमी 

पुरुषों में पुरुषत्व की समस्या 

कार्यों में बाधा आदि 

समस्याएँ उत्पन्न होने की संभावनायें बहुत अधिक होती है 

यहाँ पर जल का स्थान होना बहुत ग़लत होता है । 

यही विरोधी तत्व का होना या विरोधी कार्यवाही का होना मानी जाति है ।

 उनको इस वास्तु दोष से अवगत करवाया और समझाया और स्विमिंग पूल को , शौचालय को बंद करना होंगा 

जिसको उन्होंने किया। इसके कुछ समय के बाद उनके घर में कन्या का जन्म हुआ ॥

Leave a Reply