जमीन की शक्ति शाली ऊर्जा देती है सदेव अत्यधिक उन्नति
मेरठ एक परिवार के यहाँ मेरी वास्तु विजिट हुई
इनके यहाँ भू अर्थात जमीन की ऊर्जा अद्भुत पाई गई
जिसके कारण उस परिवार के सदस्य गण को उन्नति के काफी अवसर शुरू से प्राप्त होने लगे
1999 में मुख्य सदस्य ने MBA कर ली थी जिन्होंने मुझसे सम्पर्क किया
बहुत ऊँचे पद पर ये सुशोभित हो सकते थे लेकिन वेतन की आय से कई गुना अधिक आय व्यापार से आ रहा थी
इनका विवाह जिनसे हुआ वह भी न्याय अधिकारी रही
( इनकी श्रीमती जी) उस समय से
लेकिन बहुत कंस्ट्रक्शन वास्तुदोष भी साथ साथ चल रहा था
वह है अग्निकोण खुला हुआ जिससे पूरा कमाया हुआ न जाने कहाँ खर्च हो जाता है इसके अतिरिक्त कुछ और भी निम्न वास्तु दोष रहें
इनके एक छोटे भाई का लाखों रुपये का इंजीनियरिंग पेकज है , बहुत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की
एक भाई गुड़गांव में बहुत बड़े प्रोपर्टी डीलर है सभी संयुक्त परिवार मे रहते हैं
लेकिन लाखों रुपयों का कर्ज है
अग्नि और दक्षिण पश्चिम दिशा के अंतर्गत वास्तु दोष के उपाय प्रयोग किये जा रहे है जिससे खर्च कम और बचत अधिक हो सके