You are currently viewing श्री बगलामुखी स्तोत्र के लाभ जाने

श्री बगलामुखी स्तोत्र के लाभ जाने

श्री बगलामुखी स्तोत्र के लाभ

त्रैलोक्य नक्षत्र स्तंभिनी, ब्रह्मास्त्र विद्या, षडकर्माधार विद्या, पीताम्बरा, बगला आदि नामों से विख्यात मां बगलामुखी की उपासना अनंतकाल से होती आ रही है। इस उपासना से प्रतिकूल ग्रह नक्षत्रों के प्रभावों का शमन भी किया जा सकता है। शत्रु बाधा निवारण, युद्ध, वाद-विवाद मुकदमे, लड़ाई-झगड़े आदि में विजय, प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता, अधिकारी वर्ग को अपने अनुकूल बनाने, असाध्य रोगों से छुटकारा पाने, अचानक आई विपत्ति, ग्रहजनित पीड़ा के निवारण आदि के लिए मां बगलामुखी की उपासना करनी चाहिए। देवी बगलामुखी की उपासना यंत्र, मंत्र या तंत्र किसी भी माध्यम से की जाए, चमत्कारी प्रभाव का सृजन करती है। श्री बगलामुखी स्तोत्र का पाठ भी मां बगलामुखी की स्तुति करने का एक सरल माध्यम है।

श्रद्धा-भक्तिपूर्वक इस स्तोत्र का पाठ करने से मां की कृपा प्राप्त होती है।

बने रहे आगामी पोस्ट के लिए 

Leave a Reply