आइये जाने धोखे, बड़ी हानि से कैसे बचना
इस कलयुग में झूठ, फरेब,धोखा कदम कदम पर मिल सकता है क्योंकि अधिकतर घरों और कार्यस्थलों में वास्तुदोष हैं
जहा जैसी ऊर्जा होगी वैसा वह हमसे करवाएगी
घर में वास्तुदोष की नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित होकर
कब हम झूठ बोलने लगे जाते है
दूसरों की पीड़ा को समझ नहीं पाते
सामने वाले कि भलाई का लाभ उठाने लगते हैं
या चाहते हुए भी सामने वाले के उधार लिए हुए रुपये लौटा नही पाते — पता ही नहीं लगता
इन सभी का एक ही उपाय हैं
जो इनका कारण है उसे सही करे
अर्थात
ईशान व नेऋत्य को सही रखे
ईशान North East को खाली, हल्का , नीचा व साफ रखें
नेऋत्य South West भारी, वजनी, ऊँचा हो ,दर्पण , हरा, नीला रंग नहीं हो ( पेड़,पौधों के हरे रंग से कोई समस्या नहीं ) यह कटा, बढ़ा न हो
फर्श की ढलान दक्षिण या नेऋत्य South West में न हो
तो व्यक्ति धोखा खा ही नहीं सकता
सगाई होगी तो विवाह होने से पहले ही टूट जाएगी अगर उस सम्बन्ध से हमारा नुकसान होना हो
व्यापार में कोई गलत डील नहीं होगी
नोकरी में गलत प्रोमोशन नहीं होगा या गलत जॉब नहीं लगेगी
लेकिन ऐसे में अपने हित मे कार्य होने में समय लग सकता है जैसे किसी घर मे पूर्व दिशा भारी हो तो परिवार का कोई सदस्य सरकारी नोकरी नहीं लग पायेगा — ईशान, नेऋत्य सही होने से मनचाहा रोजगार वे मनचाही उन्नति प्राप्त होगा
जब पूर्व दिशा हल्की होगी तभी उनकी सरकारी नौकरी लगने की प्रतिशत क्षमता अधिक रहेगी
या हल्की नहीं हो पाए तो प्राइवेट सेक्टर में अच्छी जॉब लगेगी
नोट :- दिशाओं के साथ-साथ भूमि की ऊर्जा पर भी सर्वाधिक ध्यान दें यदि किसी दिशा में चले दोष है और आपने कंस्ट्रक्शन भी सही किया है सभी दिशाएं संतुलित दिखने के उपरांत भी आप वास्तु की सकारात्मक ऊर्जा का लाभ नहीं ले पाएंगे जीवन में मनचाही उन्नति को प्राप्त नहीं कर पाएंगे धीरे-धीरे समय व्यतीत होता चला जाएगा और आप अपने पहले स्तर से भी नीचे की ओर या यूं कहें ऋण आत्मक स्थिति की ओर जाते चले जाएंगे ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर या कार्यस्थल की भूमि उर्जा पर कार्य करवाना चाहिए और भूमि ऊर्जा पर कार्य करने वाले वास्तु सलाहकार बहुत ही कम संख्या में देखने को मिलते हैं इसीलिए बहुत ही मनन चिंतन और किसी विश्वसनीय सूत्र के द्वारा ही किसी वास्तु सलाहकार को बुलाए जो कि आप की भूमि ऊर्जा को सकारात्मक कर सकें
भूमि ऊर्जा की सकारात्मकता और किसी भी प्रकार के वास्तु और ज्योतिष समाधान के लिए आप संपर्क कर सकते हैं 90500-90511