You are currently viewing नकारात्मक ऊर्जा अर्थात नेगेटिव एनर्जी इंसान को इंसान नहीँ रहने देती है आइए जाने की इंसान के शरीर पर कैसे प्रभाव डालती है

नकारात्मक ऊर्जा अर्थात नेगेटिव एनर्जी इंसान को इंसान नहीँ रहने देती है आइए जाने की इंसान के शरीर पर कैसे प्रभाव डालती है

कुछ प्रतिशत लोगों को भी यह मालूम नहीँ हैं  चलिए आज मैं आपको नकारात्मक ऊर्जा के संदर्भ में मेरा शोध देता हूं 

नेगेटिव एनर्जी इंसान को इंसान नहीँ रहने देती है नेगेटिव एनर्जी की शुरुआत पहले सिर में होती है जैसे ही हम  नेगेटिव एनर्जी के दायरे मेँ आते हैँ सबसे पहले हमारा सिर भारी हो जाता है बाद मेँ बेचैनी का एहसास होता है हमेँ कुछ अच्छा नहीँ लगता उसके बाद हाथ और पैर मेँ हल्का सा दर्द महसूस होने लगता है उसके बाद कमर मेँ दर्द महसूस होने लगता है और उसके बाद पूरा शरीर भारी हो जाता है ओर हमेँ नींद आने लगती है काम करने की मजा नहीँ आता है कहीँ जी नहीँ लगता है पढ़ाई मेँ जी नहीँ लगता है ऑफिस मेँ बैठे हैँ तो ऑफिस के काम मेँ जी नहीँ लगता है ऑफिस मेँ साथ के अमल दारो या नौकर के साथ हम सही तरह से बात नहीँ कर पाते हैँ यह किसी के ऊपर गुस्सा आ जाता है घर मेँ अपनी पत्नी बच्चे माता पिता के साथ भी हम सही तरह बात नहीँ कर पाते और बात बात मेँ गुस्सा आ जाता है  संबंध सबके साथ बिगड़ने लगता है हमेँ एसा लगता है कि सब मेरे दुश्मन हो गए हैँ 

और हम सोचते हैँ क्या हम कहीँ एकांत मेँ बैठे कहीँ शांत जगह पर चले जाए कहीँ शांति का एहसास हो ऐसा ढूँढने लगते हैँ लेकिन कहीँ पर भी हमे सकुन नहीँ मिलता है और यह होती है बैड एनर्जी की वजह से और ऐसे ही ऐसे काफी लोगोँ डिप्रेशन मेँ चले जाते हैँ यह कई प्रकार के अलग अलग रोग के शिकार भी हो जाते हैँ जैसे के

 डायबिटीज़ हाई BP — लो BP काफी लोगोँ को तो हार्ट का भी प्रॉब्लम क्रिएट हो जाता है हमेँ नकारात्मक ऊर्जा अर्थात बेड एनर्जी से हमेँ बचना चाहिए. नकारात्मक ऊर्जा  का कभी एहसास करना हो तो आप सुबह सुबह मेँ फ्रेस मूड मेँ किसी भी हॉस्पिटल मेँ आधा घंटा घूम कर आइए हॉस्पिटल मेँ जाने से पहले और हॉस्पिटल मेँ से बाहर निकलने के बाद अपने शरीर — बॉडी के उपर आपको देखना है कि क्या लगा क्या आपको सुस्ति महसूस हो रही है समझ लो यह होस्पीटल के अंदर रही हुई  नकारात्मक ऊर्जा– बेड एनर्जी की वजह से ऐसा हुआ है  यह सब वास्तुदोष की वजह से भी होता है और यह मेरे घर आने जाने वाले लोगोँ की वजह से भी हो सकता है

आसपास मेँ कोई हॉस्पिटल है या तो कोई ऐसी जगह जो नकारात्मक भू ऊर्जा अर्थात जमीन पर बनी है और  स्मसान की भूमि हो या कब्रिस्तान की भूमि हो या तो पहले वहाँ पर युद्ध हुआ हो| या ऐसा कुछ जमीन के अंदर गाढ दिया हो | यह सब जगह बेड एनर्जी क्रिएट करता है और हमेँ पता भी नहीँ चलता है ऐसा क्योँ हो रहा है हम अपनी कुंडली दिखाते हैँ  विधि विधान करवाते हैँ लेकिन वास्तु दोष मेँ जो जमीन के अंदर बेड वाइब्रेशन की वजह से और  आस पास मेँ लगे सेलफोन  , टी.वी , मोबाइल फोन और वाइ-फाइ के टावर वाइब्रेशन बेड एनर्जी

क्रिऐट करते है…

 हम सहज अलग अलग व् अन्य कई प्रकार के उपाय के जरिए क्लीन कर सकते हैँ इसके बारे मेँ अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप शुल्क सहित संपर्क करेँ  

श्री  श्री नवग्रह वाटिका

सुनील कुमार आर्यन 

ज्योतिषी चिकित्सक व् वास्तु सलाहकार 

पानीपत हरियाणा

9050090511 / 9812621119

Leave a Reply