बहुत बड़े लेवल पर यदि आप पैरानॉर्मल प्रभावित कार्य करते हैं तो इससे आपके लीवर पर इनका अधिक प्रभाव आता है और लीवर की अग्नि धीरे धीरे असंतुलित हो जाती है क्योंकि आपने अपनी उर्जा को एक बड़े स्तर पर अदृश्य नकारात्मक ऊर्जा पर खर्च की है
यदि आपका व्यवहार और विचार दूसरों के प्रति द्वेष से भरे होते हैं*
या आप जलन और द्वेष से भर कर कुछ अपनी उन्नति के लिए दूसरों की ऊर्जा पर नकारात्मक प्रभावित कार्य करते हैं
#कापीराइट* www.vastuclass.in
प्रथम इससे आपकी आत्मा प्रभावित होती है क्योंकि वह सब जानती है और सर्वप्रथम वह अपने आप को शापित महसूस करती है लेकिन आप इस अदृश्य प्रभाव को समझ नहीं पाते और इसका प्रभाव आपके के सभी देवताओं से मिलने वाले आशीर्वाद पर पड़ता है और धीरे-धीरे शापित दोष का प्रभाव आपके शरीर पर भी दिखाई देना शुरू होता है
इस प्र090500 90511?? परिणाम आपके व्यवहार और कार्यों पर भी आना शुरू होता है और कई बार आपके कूल बड़ों से किए गए कार्यों का आशीर्वाद उस व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव जल्द आने नहीं देता और उसकी आने वाली पीढ़ी अर्थात उसके बच्चों पर उसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है
क्यूँ होता है मानव शापित ?
क्या इसका प्रभाव शारीरिक रोगों पर भी पड़ता है ?
क्या शारीरिक रोगों और घर के माहौल से इस प्रभाव को जाना जा सकता है
#Copyright_Post
जब आपके पास अवसर भी हो और आप उस विषय के लिए समर्थ भी हो और फिर भी वह कार्य आप से नहीं बनता है तो निश्चित जानिए इसमें शापित दोष प्रभाव से ग्रसित हो सकते है
क्यों जनमानस को शापित दोष प्रभाव से मुक्त होना चाहिए क्या खुद के लिए या अपने भावी वंश के लिए अर्थात अपने बच्चों के लिए अपने आने वाली पीढ़ी के लिए.
शरीर में त्वचा रोगों मैं सबसे बड़ा रोग कुष्ठ रोग से पीड़ित होना होता है क्या इस रोग का संबंध भी शापित दोष से होता है यदि शरीर में त्वचा से संबंधित रोग बढ़ रहे हैं तो विचार कीजिए और समाधान को तलाशने की ओर आइए
आपके घर का माहौल आपके शरीर के रोग आपके निवास और कार्यस्थल से संबंधित ऊर्जा से संबंध रखते हैं इनके निवारण अर्थात समाधान की ओर आइए आपका स्वागत करता है
#वास्तु_क्लास www.vastuclass.in
✡️???? ☎️. +91 9050090511
#जो_कहीं_नहीं_सीखा_वह_हम_सिखाएंगे
www.vastuclass.in
#vastuclass #vastushastra
#Vastu #bestvastuexpert
#besthealer #bestlifecoach #bestnumerologist #bestsignatureanalysist
#bestspiritualhealer #officevastu #factoryvastu #industrialvastu #homevastu
#hotelvastu #bestwellnesscoach
#chakrahealing #reikihealing #aurahealing #divinehealing #distancehealing #spiritualcoach
#सुनील_कुमार_आर्यन